वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन के विकास गर्ग बने अध्यक्ष व त्रिलोक चन्द्र महासचिव

Spread the love

उत्तराखण्ड
18 दिसम्बर 2019
वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन के विकास गर्ग बने अध्यक्ष व त्रिलोक चन्द्र महासचिव
देहरादून। वेब न्यूज पोर्टल एसोसिएशन की तीसरी बैठक ‘न्यूज एक्सप्रेस 100’ के कार्यालय में आहूत की गई जिसमें देहरादून के दर्जनों पत्रकार शामिल हुए। इस अवसर पर बैठक में शामिल पत्रकारों ने संगठन में पदों को मनोनीत करने की मांग उठाई, जिसमें एकमत से यह निर्णय हुआ कि चुने गए सभी पदाधिकारी अगले 2 वर्षों तक पदों पर बने रहेंगे एवँ उसके बाद आवश्यकता पड़ने पर आगामी चुनाव किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड प्लस के संचालक अर्जुन सिंह रोहिल्ला ने की जबकि बैठक का संचालन वेब न्यूज पोर्टल ‘हमारी चैपाल’ के वरिष्ठ पत्रकार नरेश मिनोचा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यूज पोर्टल की सूचीबद्धता, मान्यता एवं विधानसभा व सचिवालय पास दिए जाने के संबंध में गहन मंथन किया गया एवं पत्रकारों के हितों से जुड़े गए तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।इस अवसर पर सभी की सहमति से नरेश मिनोचा एवं वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन रोहिल्ला को संयुक्त रूप से संगठन का संरक्षक मनोनीत किया गया, जबकि अध्यक्ष पद के लिए त्रिलोक चंद्र द्वारा ‘न्यूज एक्सप्रेस 100′ के संपादक विकास गर्ग का नाम प्रस्तावित किया गया, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। वहीं महासचिव पद के लिए सुमित धीमान ने ‘विनर टाइम्स’ के संपादक त्रिलोक चंद्र के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसको ध्वनिमत से स्वीकृत किया गया। जबकि अभिनव कपूर ने कोषाध्यक्ष पद के लिए ‘अपडेट टाइम्स’ के संपादक सुमित धीमान के नाम का प्रस्ताव रखा एवं ‘हमारी चैपाल’ के संपादक अनुराग गुप्ता का नाम संगठन मंत्री के तौर पर प्रस्तावित किया। उक्त दोनों पदों को बैठक में ध्वनिमत से पारित किया गया। वहीं ‘तरंगों में खबरें’ के संपादक अभिनव कपूर को संगठन में मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किए जाने हेतु प्रस्ताव एनके गुप्ता के द्वारा रखा गया। उक्त प्रस्ताव को भी बैठक में ध्वनिमत से पारित किया गया। बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एनके गुप्ता, अनिल मिनोचा, विवेक गुप्ता, इकबाल अहमद, शाहिद मंसूरी, पीसी वर्मा, नीरज अग्रवाल, राजेश कालरा एवं मनीष जैन आदि को संगठन का सदस्य मनोनीत किया गया। काशीपुर से चलने वाले बेव न्यूज पोर्टल सूर्यवंशम टाइम्स के सम्पादक व पूरी टीम ने भी सभी चुने गये पदाधिकारियों को शुभकामनाये व बधाई दी।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

Suryavansham Times




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *