7 सितम्बर का तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, गाइडलाइन जारी

शनिवार रात 10 बजे से 56 घण्टे का लाॅकडाउन

Spread the love

छिदवाड़ा
26 मार्च 2021
शनिवार रात 10 बजे से 56 घण्टे का लाॅकडाउन
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ सुमन की अध्यक्षता जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में आखिरकार 56 घंटे का लॉकडाउन लगाने का फैसला ले लिया गया। गुरुवार को हुई बैठक के बाद तय किया गया कि 27 मार्च, शनिवार को रात 10 बजे से 30 मार्च मंगलवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। यानि होली का त्योहार भी आमजन सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाएंगे। कलेक्टर सौरभ सुमन ने अपील की है कि लोग घरों में रहकर ही होली का त्योहार मनाएं और कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के प्रयास में सहयोग प्रदान करें। लॉकडाउन के दौरान दूध और पेट्रोल जैसी अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। श्री सुमन ने बताया कि धर्म गुरूओं, व्यापारियों और राजनीतिक दल से जुड़े लोगों से चर्चा के बाद तय किया गया कि 56 घंटे का लॉकडाउन लगाया जाएगा। इस दौरान तय किया गया कि लॉकडाउन के अलावा आम दिनों में होटल रेस्टारेंट में भोजन करना प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक कार्यक्रम भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही शादी में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे, जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल होंगे। एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि पिछले बार की तुलना में कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है, इसलिए खतरा बड़ा है। उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही ऐसे लोग जो मजबूरी के कारण कहीं फंस गए हैं, उनके साथ संवेदना भरा व्यवहार किया जाएगा।

अब तक दस हजार चालान काटेः कलेक्टर सौरभ सुमन ने बताया कि शहर की आबादी करीब तीन लाख है, लेकिन अब तक मास्क नहीं लगाने पर करीब दस हजार लोगों के चालान कट चुके हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर लापरवाही लोगों द्वारा बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि हर ग्राम पंचायत में एक टीम का गठन किया जाएगा, जो ग्रामीण क्षेत्र का सर्वे करेगी। जिन पंचायत या बस्ती में पहले कोई मरीज मिल चुका है, उस ग्राम पंचायत को रेड जोन में रखा जाएगा। साथ ही जहां संभावना होगी उसे यलो जोन और जहां किसी भी प्रकार का संक्रमण का खतरा नहीं है उस क्षेत्र को ग्रीन जोन में रखा जाएगा।

यह हुआ तय
शादीः अधिकतम 50 लोग (पंडित, नाई शामिल)
अंतिम संस्कारः अधिकतम 20
मृत्युभोजः अधिकतम 50 लोग
ये रहेंगे बंदः धार्मिक स्थल, सार्वजनिक कार्यक्रम, भोजन, भंडारे, क्लब, कोचिंग, जिम, होटल रेस्टारेंट (सिर्फ पार्सल मिलेगा), शिक्षण संस्थान (31 मार्च तक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *