उत्तराखण्ड
18 जनवरी 2024
शोभायात्रा में शामिल 31 झांकियों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया
रुद्रपुर। सिद्धेश्वर बालाजी धाम की ओर से शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल 31 झांकियों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान जयश्री राम के जयकारे गूंजे, वहीं भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
बुधवार को आदर्श कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर धाम से शोभायात्रा शुरू हुई। गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों महिलाएं हाथ में धार्मिक ध्वज थामे भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। शोभायात्रा में शामिल झांकियों में शिव के स्वरूप, काली मां, भगवान कृष्ण, गोपियां सहित अन्य भगवान का रुप धारण किए कलाकारों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। नन्हे मुन्ने कलाकार हनुमान की वानर सेना के रूप में नजर आए। कलाकारों की ओर से प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। बालाजी मंदिर से शुरू होकर यात्रा अग्रसेन चौक से होते हुए डीडी चौक, इंदिरा नगर, मुख्य बाजार से होते हुए गल्ला मंडी से वापस बालाजी मंदिर में पहुंचकर खत्म हुई। वहां पर महंत रमेश वशिष्ठ, विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, भारत भूषण चुघ, नागेंद्र शर्मा, गगन ग्रोवर, ललित बिष्ट सहित अनेक मौजूद रहे।