श्रीराधा रानी एवं श्री कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम की धूम, बच्चों में दिखा उत्साह

श्रीराधा रानी एवं श्री कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम की धूम, बच्चों में दिखा उत्साह

Spread the love

उत्तराखण्ड
18 अगस्त 2025
श्रीराधा रानी एवं श्री कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम की धूम, बच्चों में दिखा उत्साह
काशीपुर। श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराधा रानी एवं श्री कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन मानपुर रोड, बाबा रिसोर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि – अन्तरराष्ट्रीय एथलीट चौधरी विजेन्द्र सिंह एवं आयोजक शालिनी शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया व कार्यक्रम का संचालन- प्रीति अरोरा द्वारा किया गया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा मनमोहक रूप सज्जा मे आकर उपस्थितजनों का मनमोह लिया।
शिशु वर्ग
प्रथम – देविका गुप्ता
द्वितीय – रूद्रांश कपूर
तृतीय – काशवी सिंह
कनिष्ठ वर्ग
प्रथम – प्रियंका पंत
द्वितीय- कृतिका
तृतीय- हनिका अरोरा , शिवन्या ठाकुर
वरिष्ठ वर्ग
प्रथम – वैष्णवी
द्वितीय – आरूषी रावत
तृतीय – आकृति नेगी , साक्षी रावत
समूह वर्ग
प्रथम – आराध्या पंचोली , मानसी पोखरियाल
द्वितीय- धारा यादव, विधि यादव
तृतीय- 1 अंश , आमान , हर्ष, शिवा शर्मा, सैफू , आयुष चंद्रा, नीलेश
तृतीय – 2 अराध्या वर्मा, अक्षिता भटनागर, आयजा, वारण्या, अर्णव, रचित, अवनि
विशेष पुरस्कार समूह वर्ग
आरबी रावत , गौरी रावत , अंशिका शर्मा रही, आयोजक मण्डल ने सभी प्रतिभागी को निश्चित पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिगण – शामशुद्दीन सैफी ( पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका , काशीपुर ) , डॉक्टर यशपाल रावत, अलका पाल, अजय टण्डन, पंकज टण्डन, डॉक्टर गौरव गर्ग, जितेन्द्र देवलाल ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम नगर में आयोजित होने चाहिए जिससे बच्चों व अभिभावकों में एक जागरूकता पैदा हो।
कार्यक्रम में तेजस्व गौङ, कर्तव्य गौङ, अमित कुमार शर्मा, शालिनी शर्मा, रवि मेहन्दीरत्ता, तरूण वर्मा, शिवकुमार गुप्ता सहित अनेकों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *