बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने किया हमला

सावधान – चैती मैदान में फिर देखा तेंदुआ

Spread the love

उत्तराखण्ड
31 जुलाई 2023
सावधान – चैती मैदान में फिर देखा तेंदुआ
काशीपुर। एक बार फिर काशीपुर नगर में थोड़े दिनों की शांति के पश्चात अब फिर से तेंदुओं की चहलकदमी नगर में लगातार दिख रही है फिर से तेंदुआ लोगों के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ है।

जी हां आपको बता दें चैती मैदान और द्रोणासागर में टीले पर भी लगातार तेंदुए देखे जा रहे हैं। अब आज एक बड़ा सा तेंदुआ मां बाल सुंदरी मंदिर के सामने चैती मैदान और ब्लॉक के पास देखा गया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की है लेकिन अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका है। वहीं अलग-अलग लोग अलग-अलग साइज के तेंदुए / गुलदार को देखने का दावा कर रहे हैं तो ऐसे में यह भी नहीं कहा जा सकता कि क्षेत्र में एक तेंदुआ या गुलदार है अथवा कई तेंदुए ओर गुलदार घूम रहे है।

तेंदुओं के खतरे को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे पक्का रास्ता छोड़कर कच्चे में न उतरें, तेंदुआ दिखाई देने पर वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान को खतरे में न डालें। चौती मेले के टीले के आसपास रहने वाले लोग अपने घरों के दरवाजों को खोलकर न रखें। खासकर शाम को बाइक या पैदल आने-जाने वाले लोग आते-जाते सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *