उत्तराखण्ड
30 सितम्बर 2024
सिलिंडर में आग लगने से सास-बहू झुलसी
काशीपुर। खाना पकाते समय सिलिंडर में आग लगने से सास-बहू झुलस गई। पड़ोसी ने दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
केशवपुरम निवासी आशा देवी रसोई घर में खाना पका रही थी। गैस सिलिंडर खाली होने पर उन्होंने दूसरा सिलिंडर लगाया। इस दौरान अचानक सिलिंडर ने आग पकड़ ली। आग की चपेट में आकर आशा के कपड़े भी जलने लगे। आग बुझाने में जुटी बहू संगीता भी झुलस गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसी लक्ष्मण यादव ने आग बुझाकर दोनों को एलडी भट्ट चिकित्सालय पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।