चण्डीगढ़
30 जुलाई 2024
सीजीसी लांडरा ने 24वें शैक्षणिक सत्र के नए छात्रों का औपचारिक रूप से स्वागत
चंडीगढ। सीजीसी लांडरा ने 24वें शैक्षणिक सत्र के लिए एक ओरिएंटेशन समारोह के माध्यम से नए छात्रों का औपचारिक रूप से स्वागत किया और उन्हें शामिल किया। अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ आए नए छात्रों का संकाय सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
देश भर से आये छात्रों का यह नया बैच इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट आदि विषयों में अध्ययन कर रहा है।
ओरिएंटेशन सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई जिसमें भगवान का आशीर्वाद लिया गया। छात्रों के नए बैच का स्वागत करते हुए, सीजीसी लांडरा के कैंपस डायरेक्टर डॉ. पीएन हृषिकेश ने उन्हें उनके करियर की प्रगति के लिए सीजीसी की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया, जिसमें उनके समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए सर्वाेत्तम शैक्षणिक अनुभव और अवसर प्रदान किए जाएंगे।
वर्ष दर वर्ष उत्कृष्ट प्लेसमेंट की सीजीसी की विरासत पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने उद्योग सहयोग के माध्यम से इसे सुदृढ़ करने, छात्रों में अनुसंधान, नवाचार और उद्यमशीलता के दृष्टिकोण को विकसित करने के संस्थान के इरादे को दोहराया।
उन्होंने विद्यार्थियों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन का समापन किया। सीजीसी लांडरा के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू और सीजीसी लांडरा के अध्यक्ष रशपाल सिंह धालीवाल ने भी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
ओरिएंटेशन सत्रों में नए छात्रों को पाठ्यक्रम, उपस्थिति आवश्यकताओं, छात्र उपलब्धियों, कैंपस प्लेसमेंट, अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन, अनुसंधान और नवाचार सहित कॉलेज जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराया गया। दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर, असम और अन्य भारतीय राज्यों के छात्र नए शैक्षणिक सत्र 2024 के तहत सीजीसी लांडरन में अपनी पढ़ाई शुरू कर रहे हैं।