साइबर ठगों ने महिला के खाते से उडाये 99 हजार रूपये

स्कूली शिक्षिका के साथ 4 लाख की ऑनलाइन ठगी

Spread the love

उत्तराखण्ड
4 अक्टूबर 2022
स्कूली शिक्षिका के साथ 4 लाख की ऑनलाइन ठगी
देहरादून। सरकारी स्कूल की शिक्षिका साइबर ठगी की शिकार हो गई। साइबर ठगों ने ऑनलाइन पोर्टल पर 599 रुपये का सामान खरीदने पर एप्पल (आईफोन) का कीमती मोबाइल फ्री में पाने के झांसा देकर महिला को 4.17 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इतने रकम में महिला खुद तीन आईफोन खरीद सकती थी। इस मामले में पीड़िता की ओर से साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया गया है। साइबर ठगी की यह घटना राउमा विद्यालय मेण्डाल चकराता की शिक्षिका पारुल सरकार निवासी श्यामपुर प्रेमनगर के साथ हुई। उन्होंने बीते 10 जून को इंडिया स्मार्ट डॉट कॉम पोर्टल पर 599 रुपये का एक सामान ऑनलाइन आर्डर किया, इसमें कंपनी ने एक आई फोन गिफ्ट के रूप में देने की बात कही।

इसके बाद अगले दिन महिला को फोन डिलीवरी देने का झांसा देकर जीएसटी चार्ज के रूप में 7919 रुपये लिए गए। इसके बाद अलग-अलग झांसा देकर आरोपी शिक्षिका से अपने दिए बैंक खातों में रकम जमा कराते रहे। उन्होंने 4.17 लाख रुपये जमा करवा लिए।

जबकि राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा हर रोज ऑनलाइन ठगी के लिए लोगों जागरूक रहने के लिए कहा जा रहा है परन्तु लोगो फिर भी इस जाल में फंस जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *