नई दिल्ली/एनसीआर
24 नवम्बर 2019
नई दिल्ली (सचिन सक्सेना)। दिल्ली स्वास्थ्य विभागों की टीम ने मिलकर एक बड़े नर्सिंग होम पर छापा मारा. यहां भ्रूण के लिंग की जांच करने का गोरखधंधा चल रहा था। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को पता चला की दिल्ली के जनकपुरी में स्थित एक बड़े अस्पताल साईं नर्सिंग होम में भ्रूण के लिंग की जांच करने का गोरखधंधा चल रहा है. इसके बाद एक गर्भवती महिला को कस्टमर बनाया गया. इसके बाद दिल्ली के कराला गांव की रहने वाली कितावो नाम की महिला से संपर्क किया गया. कितावो इस नर्सिंग होम में ऐसी महिलाओं को लाती थी जिन्हें भ्रूण के लिंग की जांच करानी होती थी. कितावो ने बताया कि भ्रूण के लिंग की जांच हो जाएगी लेकिन इसके लिए 35000 रुपये देने होंगे. टीम ने सौदा तय कर लिया और फिर नकली कस्टमर को कितावो जनकपुरी के साईं नर्सिंग होम लेकर गई. छापेमारी करने वाली टीम नर्सिंग होम के बाहर ही खड़ी हो गई. नर्सिंग होम में डॉक्टर अंशु अरोड़ा ने महिला का अल्ट्रासाउंड किया और बताया कि उसके गर्भ में बेटी है. इसके बाद बाहर खड़ी टीम ने छापा मारकर डॉक्टर अंशु और एजेंट कितावो को पकड़ लिया. नर्सिंग होम में मौजूद दस्तावेज और अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर लिया गया। जांच में पता चला कि यहां सैकड़ों भ्रूणों के लिंग की जांच हो चुकी है. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था. इस गोरखधंधे का पर्दाफाश करने के लिए जाल बिछाया गया और आरोपियों को पकड़ लिया गया