एलपीजी सिलेंडर के बढ़े रेट, माह के पहले दिन झटका

अंत्योदय श्रेणी में आने वाले परिवारों को तीन सिलेंडर मुफ्त

Spread the love

उत्तराखण्ड
23 अप्रैल 2022
अंत्योदय श्रेणी में आने वाले परिवारों को तीन सिलेंडर मुफ्त
देहरादून। राज्य सरकार अब 1.84 लाख परिवारों को हर साल रसोई गैस के तीन सिलेंडर मुफ्त देगी। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने खाद्य सचिव को इसके लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान गरीब महिलाओं को हर साल तीन सिलेंडर देने का वादा किया था। इसके साथ ही राशन की दुकानों के जरिए अधिक पोषक तत्वों वाला फोर्टिफाइड नमक भी मुहैया कराया जाएगा। सभी परिवारों को रियायती मूल्य पर चीनी देने की व्यवस्था को भी दोबारा लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इन दोनों के प्रस्ताव भी मांग लिए गए हैं। अंत्योदय श्रेणी में आने वाले परिवारों को यह लाभ मिलेगा। बैठक में खाद्य सचिव बीएस मनराल, उपसचिव राजेश कुमार, उपायुक्त पीएस पांगती, एमएस बिशेन, डीआरएमओ चंद्रमोहन घिल्डियाल आदि भी मौजूद रहे
किस जिले में कितनों को मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर
जिला अंत्योदय कार्ड
रुद्रप्रयाग 4,141
टिहरी 22,686
उत्तरकाशी 13,574
देहरादून 15,172
पौड़ी 12,640
हरिद्वार 37,006
चमोली 7,182
अल्मोड़ा 13,757
बागेश्वर 5,760
चंपावत 5,878
नैनीताल 17,834
पिथौरागढ़ 11,041
यूएसनगर 17,469

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *