पीसीएस अधिकारियों की बल्ले-बल्ले

अगर नहीं मिली सैलरी तो इन नंबर्स पर करें शिकायतए तुरंत होगी कार्रवाई

Spread the love

दिल्ली
22 अप्रैल 2021
अगर नहीं मिली सैलरी तो इन नंबर्स पर करें शिकायतए तुरंत होगी कार्रवाई
दिल्ली। श्रम मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले और कई राज्यों में लगाई गई पाबंदियों के चलते श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अप्रैल 2020 में गठित 20 नियंत्रण कंट्रोल रूम फिर से चालू कर दिए हैं. इसका मकसद मुख्य श्रम आयुक्त कार्यालय के तहत विभिन्न राज्य सरकारों के साथ समन्वय के जरिये प्रवासी श्रमिकों की समस्या का समाधान करना है. पिछले साल लाखों श्रमिकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया था और उनकी समस्याएं सुलझाई गई थी.नियंत्रण कक्ष के कामकाज पर दैनिक आधार पर मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय) नजर रखते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बीते दिन कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गई। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले और उनसे होने वाली मौत के आंकड़ों के मद्देनजर कई राज्यों ने आंशिक या पूरी तरह से लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं किन राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों की टेंशन फिर से बढ़ गई है. इसीलिए सरकार ने मजदूरों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाए है.

कहां कहां बनाए गए है कंट्रोल रूम
श्रम मंत्रालय के मुताबिक, ये कंट्रोल रूम अहमदाबाद, अजमेर, आसनसोल, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, देहरादून, दिल्ली, धनबाद, गुवाहाटी, हैदराबाद, जबलपुर, कानपुर,कोलकाता, मुंबई, नागपुर,पटना व रायपुर स्थापित किए गए हैं.

कंट्रोल रूम में कैसे करें शिकायत दर्ज
श्रमिक ई-मेल, मोबाइल और व्हाट्सऐप के जरिये नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं. इन नियंत्रण कक्षों का मैनेजमेंट क्षेत्रों में श्रम प्रवर्तन अधिकारियों, सहायक श्रम आयुक्त, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त और उप मुख्य श्रम आयुक्त के पास है.

इन कंट्रोल रूम्स का संचालन संबंधित क्षेत्रों के लेबर इन्फोर्समेंट ऑफिसर्स, असिस्टैंट, लेबर कमिश्नर्स, रीजनल लेबर कमिश्नर्स तथा डेप्युटी लेबर कमिश्नर्स द्वारा किया जाएगा. इन 20 कॉल सेंटर्स के कामकाज की निगरानी रोजाना स्तर पर चीफ लेबर कमिश्नर करेंगे.

कुमाऊं के उपश्रमायुक्त एनसी कुलाश्री ने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों, दुकान एवं वाणिज्य/औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं के समाधान को श्रम विभाग कार्यालय हल्द्वानी में कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम के दो मोबाइल नंबर-904507876 और 9045387181 जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के श्रमिक इन दोनों नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला पंजीकृत श्रमिक इतने श्रमिकों के खाते में डाली गई धनराशि
नैनीताल – 32853 – 20870
अल्मोड़ा – 14740 – 9584
बागेश्वर – 5210 – 3496
ऊधमसिंह नगर – 42541 – 30176
चंपावत – 6011 – 4181
पिथौरागढ़ – 18415 – 9663

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *