बिहार
9 अगस्त 2022
टूट गया रिश्ता, मुख्यमंत्री 4 बजे दें सकते है इस्तीफा
बिहार। लंबे समय से जारी सियासी अटकलों पर विराम लग गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच गठबंधन टूट गया है। खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के लिए समय मांगा था। वह मंगलवार को शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल से मिल सकते हैं। खबर है कि नीतीश आज इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के हवाले से बताया कि जनता दल यूनाइटेड से गठबंधन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव गृहमंत्रालय की मांग कर सकते हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव को भी नई सरकार में जगह मिल सकती है। खबर है कि महागठबंधन की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद, विधायकों और एमलसी ने तेजस्वी यादव को फैसले लेने का पूरा अधिकार दे दिया है। उनका कहना है कि वे तेजस्वी के साथ हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रस और वाम दलों के नेताओं ने पहले ही तेजस्वी के साथ देने की बात कही है।