उत्तराखण्ड
20 जनवरी 2020
ब्रेकिंग न्यूज
अचानक अलकनंदा नदी में जा गिरी कार
पौड़ी गढ़वाल (श्रीनगर)। उत्तराखण्ड में मौसम लगातार खराब हो रहा है। परन्तु सरकार के अनेको बार पर्यटकों को बार-बार गाड़ी सावधानी से चलाये जाने के लिए बताया जा रहा है परन्तु फिर भी हादसे नहीं रूक रहे। उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल से लगभग 14 किमी दूर धारीदेवी के पास एक कार (बंत) अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में कार में पीछे की सीट पर बैठी 16 वर्षीय एक लड़की बुरी तरह से जख्मी हो गई. हादसे में घायल लड़की को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कोट गंगानाली निवासी देवेंद्र सिंह अपनी पुत्री दिव्यांशी और रिश्तेदार प्रवीन कुमार के साथ अपनी कार सेखांकरा से वापस श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर की ओर आ रहे थे। तभी कलियासौड़ से लगभग एक किमी पहले खांकरा की ओर अचानक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी अलकनंदा में जा गिरी. पीछे की सीट पर बैठी दिव्यांशी छिटक कर कार से बाहर गिर गयी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठी किशोरी बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना पाकर मौके से दोनों व्यक्तियों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।