उत्तराखण्ड
11 अगस्त 2021
अचानक फैक्टरी में आग लगने से अफरातफरी
हरिद्वार । नगर में भगवानपुर के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुपर साइन फैक्टरी में भीषण आग लग गई। फैक्टरी में केमिकल रखे होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, फैक्टरी में फ्लेक्स बोर्ड बनाने का काम किया जाता है। रात करीब एक बजे अचानक फैक्टरी में आग लगने से अफरातफरी मच गई। फैक्टरी में काम करने वालों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत भगवानपुर फायर बिग्रेड को दी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कैमिकल होने की वजह से आग भड़कती ही गई और तेज धमाके होने लगे। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्टी उसकी चपेट में आ गई।आग को चारों तरफ फैलता देख दमकल कर्मचारियों के भी हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन जिले के लक्सर, हरिद्वार, रुडकी, भगवानपुर फायर स्टेशन से सात गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाई गई, जिसके बाद आग बुझाने का काम तेजी से शुरू हुआ। पर, इसके बावजूद सुबह नौ बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। करीब दस घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। शुरआती तौर पर बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ का नुकसान हो गया। फैक्ट्री के राख हो जाने से फैक्टरी कर्मियों में भी मायूसी है। आग से करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। हालात का जायज़ा लेने के लिए मौके पर तहसीलदार भी पंहुचे हैं। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं, कंपनी के नुकसान का आकलन किया जा रहा ।