उत्तराखण्ड
18 जनवरी 2020
अतिथि शिक्षक के लिए खुशखबरी
देहरादून। उत्तराखण्ड में अतिथि शिक्षक भर्ती का रास्ता खुलते ही शिक्षकों ने अपने लंबित तबादलों को लेकर सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को ज्ञापन देकर सीमांत जिला, दुर्गम से सुगम, दांपत्य नीति और अनुरोध श्रेणी के सभी तबादले करने की मांग की। लंबे समय से तबादलों की उम्मीद लगाए शिक्षकों को राहत दी जानी चाहिए। चूंकि अब सुप्रीम कोर्ट ने अतिथि शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है, इसलिए अब तबादलों में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी व महामंत्री डॉ.एसएस माजिला का कहना है कि शिक्षकों की कमी के कारण सरकार ने तमाम शिक्षकों के तबादले रोके हुए हैं। दूसरी तरफ, शिक्षा निदेशक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की औपचारिक सत्यापित कापी की प्रतीक्षा की जा रही है। उसके बाद अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को सरकार से दिशानिर्देश लिए जाएंगे। मालूम हो कि अतिथि शिक्षक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 14 जनवरी को आदेश दिए थे। सरकार को चार हफ्ते में लोक सेवा और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के साथ लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने को भी कहा है। सरकार को स्थायी व्यवस्था होने तक अतिथि शिक्षक व्यवस्था को बहाल रखने की छूट दी है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें