अध्यापक पात्रता परीक्षा में कुल 23 फीसदी अनुपस्थित

अध्यापक पात्रता परीक्षा में कुल 23 फीसदी अनुपस्थित

Spread the love

उत्तराखण्ड
25 अक्टूबर 2024
अध्यापक पात्रता परीक्षा में कुल 23 फीसदी अनुपस्थित
काशीपुर। उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा में कुल 23 फीसदी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की सुचिता बरकरार रखने के लिए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

बृहस्पतिवार को आयोजित परीक्षा के लिए रुद्रपुर और काशीपुर में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें सुबह की 10.00 बजे से 12.30 बजे तक पहली पाली में कुल 1769 परीक्षार्थियों में से 1300 उपस्थित और 469 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली 2.00 बजे से 04.30 बजे तक की परीक्षा में कुल 4347 में से 3352 उपस्थित हुए तो 995 अनुपस्थित रहे।
इस दौरान सीईओ केएस रावत, डीईओ हरेंद्र कुमार कुमार और बीईओ सावेद आलम रुद्रपुर के छह परीक्षा केंद्रों पर लगातार चक्रमण करते रहे। इसके पूर्व प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की प्रवेश पत्र और आईडी की विधिवत जांच कर प्रवेश दिया गया।

काशीपुर खंड शिक्षाधिकारी धीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि बृहस्पतिवार को जीजीआईसी, उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज, श्रीगुरुनानक इंटर कॉलेज, श्रीगुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज, जीबी पंत इंटर कॉलेज, तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दो पालियों में यूटीईटी परीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि 618 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *