अनंत अंबानी पत्नी राधिका मर्चेंट ने हरकी पैड़ी पहुंच की पूजा अर्चना

अनंत अंबानी पत्नी राधिका मर्चेंट ने हरकी पैड़ी पहुंच की पूजा अर्चना

Spread the love

उत्तराखण्ड
4 मई 2025
अनंत अंबानी पत्नी राधिका मर्चेंट ने हरकी पैड़ी पहुंच की पूजा अर्चना
हरिद्वार। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हरकी पैड़ी पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट भी हैं। दोनों हाथ जोड़ते हुए हरकी पैड़ी में गंगा घाट पर पहुंचे। यहां श्री गंगा महासभा के पदाधिकारीयों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने गंगा पूजन किया।
वहीं, उन्होंने आगंतुक पंजिका में पूरी व्यवस्था की प्रशंसा भी लिखी। उन्होंने लिखा कि हरकी पैड़ी पर आकर मां गंगा की पूजा अर्चना करके बहुत ही सुखद अनुभव प्राप्त हुआ। श्री गंगा सभा की ओर से यहां प्रबंधन और व्यवस्था बहुत ही अच्छी तरीके से किया जा रहा है। इनके सहयोग के लिए मैं आभारी रहूंगा।
बता दें कि अनंत अंबानी शनिवार करीब 1.45 बजे प्राइवेट विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने करीब डेढ़ घंटा विमान में ही बिताया। इसके बाद वह 12.30 बजे एयरपोर्ट से बाहर निकले और होटल ताज को रवाना हुए थे।
आज वह हरिद्वार पहुंचे और पूजा अर्चना की। वहीं, बताया जा रहा है कि अनंत और राधिका अकेले नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह भी धर्मनगरी आए थे।
पूजा अर्चना के बाद अनंत और राधिका होटल ताज पहुंचे जहां पर जय शाह भी मौजूद थे। सभी लोगों ने होटल ताज में नाश्ता किया इसके बाद अनंत का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ।
कहा जा रहा है कि जय शाह भी हरकी पैड़ी पर पूजा के लिए आ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *