आज सरकारी अस्पताल व प्राईवेट अस्पताल में ओपीडी बन्द

अनियमितताएं मिलने पर नगर का एक अस्पताल सील

Spread the love

उत्तराखण्ड
8 जुलाई 2022
अनियमितताएं मिलने पर नगर का एक अस्पताल सील
काशीपुर। नगर के अस्पतालों में अनियमितताएं का खेल धडल्ले से चल रहा है स्वास्थ्य विभाग की टीम नेे निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा के साथ नायब तहसीलदार राकेश चंद, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत, वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. सुधीर कुमार, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी एलडी भट्ट चिकित्सालय डॉ. आनंद कुमार ने मुरादाबाद रोड स्थित हिन्द अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में लगभग 250 से 300 मरीज मौजूद थे। अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं मिला। मरीजों का इलाज अस्पताल के संचालक मोहम्मद आसिफ कर रहे थे। आसिफ ने बताया कि चिकित्सालय डॉ. नवनीत कुमार बेनवाल के नाम पर एलोपैथिक विभाग में पंजीकृत है। उन्होंने अपनी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक की डिग्री दिखाई। टीम ने डिग्री को संबधित पैथी इलाज के लिए वैध नहीं बताया। निरीक्षण के दौरान लगभग डेढ़ घंटे बाद डॉ. नवनीत कुमार बेनीवाल अस्पताल पहुंचे। बताया की उनकी अनुपस्थिति में मो. आसिफ ही मरीजों का उपचार करते हैं। निरीक्षण में दो स्टाफ नर्स भी नहीं मिलीं। उधर, मेडिकल स्टोर पर औषधियों के निरीक्षण में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एफएसएसएआई मार्का औषधियां मिलीं। जिनकी सैंपलिंग डॉ. आशुतोश, डॉ. सुधीर और डॉ. आनंद ने की। डॉ. आशुतोष पंत ने संभावना जताई की जो आयुर्वेदिक औषधियां मिली हैं वह अन्य औषधि और रसायन का मिश्रण हो सकता है। इसके अलावा मौके पर कोई भी प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद नहीं था। अस्पताल में बिना लैब टेक्नीशियन के लैब संचालन हो रहा था और मेडिकल स्टोर पर कोई फार्मासिस्ट भी नहीं था।

अस्पताल में इलाज कराने के लिए काफी मरीज मौके पर मौजूद थे। इसमें से अधिकांश मरीजों ने दवा के लिये रुपये अस्पताल में जमा कर दिये थे। एकाएक अधिकारियों के पहुंचने पर अस्पताल से मरीजों को बाहर कर दिया। शाम तक चली कार्रवाई के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। इस बीच मरीज रुपये वापस लेने के लिये गुहार लगाते रहे। पुलिस कर्मियों ने कुछ मरीजों के रुपये भी वापस कराये।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को निरीक्षण के दौरान कुछ प्रतिबंधित दवाईयां भी मौके पर मिलीं। अस्पताल में गंदगी भी मिली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया। तमाम अनियमितताएं मिलने पर टीम ने अस्पताल को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *