उत्तराखण्ड
27 दिसम्बर 2025
अनुसूचित जाति समुदाय से सम्बन्धित जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, पार्षदों, बलांक प्रमुख एवं ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया
रूद्रपुर। उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कलेक्टेªट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति हेतु संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक में अनुसूचित जाति समुदाय से सम्बन्धित जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, पार्षदों, बलांक प्रमुख एवं ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से मा0 अध्यक्ष को अवगत कराया गया। जिसके उपरांत सम्बन्धित विभागों द्वारा विभागीय योजनओं की जानकारी दी गयी तथा जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया।
मा0 अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं में अनुसूचित जाति हेतु आंवटित धनराशि को अनुसूचित जाति लोगों व अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में ही योजनाओं का लाभ दिया जाये। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति योजना के तहत प्राप्त बजट को अनुसूचित जाति को लोगों ही दिया जाये इस बजट को अन्य क्षेत्र में न खर्च किया जाये। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम जन जन की सरकार-जन जन के द्वार के तहत शिविरों में भी लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को याजनाओं का लाभ दिया जाये। उन्होने कहा कि सकरकार की प्राथमिकता कि ग्रामीण स्तर के अन्तिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों बुकलेट, पम्पलेट आदि के माध्यम से बताये ताकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधित अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिला सकें। उन्होने अत्याचार उत्पीड़न अधिनियम के तहत जनपद में दर्ज प्रकरणों की अद्यतन स्थिति व भुगतान की स्थिति की पुलिस विभाग एवं समाज कल्याण विभाग से जानकारी ली। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति के मामलों को तत्काल पंजकृत कर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में प्रवेश हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने अनुसूचित जाति कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं के प्रचार-प्रसार व कुशलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होने मतदान की शपथ भी दिलाई।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, सहायक मत्स्य अधिकारी संजय कुमार छिमवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, अधिशासी अभियंता सिंचाई बीएस डांगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, ब्लाक प्रमुख काशीपुर चन्द्र प्रभा, जिला पंचायत सदस्य सुरज नारायण, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार, यशपाल राजहंस, राजेश कोली सहित ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लांक प्रमुख, अधिकारी आदि उपस्थित थे
