अनोखी पहल – एक परिवार-एक सिपाही की मुहिम

Spread the love

उत्तराखण्ड
12 अप्रैल 2020
अनोखी पहल – एक परिवार-एक सिपाही की मुहिम
देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जारी हैं। दैनिक मजदूरी के परिवार परेशानी के जूझ रहे इन जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए उत्‍तराखंड की देहरादून जिला पुलिस ने एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसको ‘एक सिपाही-एक परिवार’ का नाम दिया गया है। अपनी तरह की इस अनूठी पहल की शुरूआत देहरादून जिला के नेहरू कॉलोनी थाने से की गई है। एक परिवार-एक सिपाही की मुहिम के तहत जरूरतमंद गरीब परिवारों को सहायता मुहैया कराई जाएगी। देहरादून पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि इस मुहिम में हर पुलिस कर्मी ने एक परिवार को गोद लेगा. गोद लेने वाले पुलिस कर्मी जरूरतमंद परिवार के खाने-पीने के साथ-साथ मेडिकल और गैस जैसी तमाम आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं को सुनिश्चित करेगा।

113 पुलिसकर्मियों का है सामूहिक निर्णय
पुलिस की इस मुहिम का जिम्मा लिए एसओ दिलबर सिंह नेगी का कहना है कि अभी तक वो इन लोगों को समाजसेवियों द्वारा दिये गये राशन को दिया करते थे. लेकिन, अब उनके थाना और चैकियों में रहने वाले 113 पुलिस कर्मियों ने निर्णय लिया है कि वो अपनी सैलरी के हिसाब से 1 परिवार को गोद लेंगे. योजना के तहत, अब तक 124 जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उनकी जिम्मेदारी ली है। बाईपास चैकी इंचार्ज आशीष रावत का कहना है कि उन्होंने दो परिवारों की जिम्मेदारी उठायी है. वह रोजाना इन परिवारों के भोजन की व्‍यवस्‍था करते हैं. साथ ही, उन्होंने अपना नंबर इस परिवार को दिया है, जिससे कोई इमरजेंसी के दौरान वो कॉल कर सकें. वहीं, इस मुहिम को लेकर डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि पुलिस अपने काम से हट कर ऐसा कार्य करती है जो एक मिसाल कायम करता है. जिससे उन लोगों का मनोबल बढ़ाता है, जिनको इस लॉक डाउन में परेशानियां हो रही हैं। लेकिन, पुलिस की इस मुहिम से उसके परिवार को एक सदस्य तो मिला ही, साथ ही खाने-पीने की भी व्यवस्था हो गयी। अब उसके परिवार में खुशहाली वापस आ गई है।

आप सभी से भी अपील है कि इस तरह से हम और आप भी जरूरतमंद इसी परिवार को चिन्हित कर इस तरह मुहिम चला किसी परिवार की खुशहाली वापस ला सकते है।




जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *