उत्तराखण्ड
23 अप्रैल 2020
अपडेट – उत्तराखण्ड में कोरोना संख्या 47 हुई
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में आज फिर एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46 से बढ़कर 47 हो गई है।
बताया गया कि संक्रमित मरीज देहरादून स्थित आजाद कॉलोनी, माजरा का रहना वाला है। वह मूलरूप से बंगाल का रहना वाला है। प्रदेश में अब तक पश्चिम बंगाल के पांच लोग संक्रमित हो चुके हैं। गौरतलब है कि राजधानी में गत रविवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील किया था। उनके संपर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। राजधानी में कोरोना के चलते अब तक चार इलाकों को सील किया जा चुका है। मरीज की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है। उसे दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में शिफ्ट किया जा रहा है। उसे अब तक क्वारेंटाइन केंद्र में रखा गया था।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें