उत्तर प्रदेश
4 अप्रैल 2022
अब अपनी गाड़ी धोने के लिए निगम से खरीदना होगा पानी
सहारनपुर। सावधान अब गाड़ी धोने और बिल्डिंग आदि में बर्बाद होने वाले पेयजल को बचाने के लिए निगम द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं। अब गाड़ी धोने और अन्य कामों के लिए पानी नगर निगम से खरीदना होगा। इसके लिए नगर निगम ने भी तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम भी सर्विस सेंटरों और निर्माण कार्य कर रही संस्थाओं को एसटीपी से निकलने वाले पानी को प्रयोग में लाना होगा। महानगर में लीकेज, सर्विस सेंटरों पर गाडियां धोने और बिल्डिंग निर्माण में हर दिन लाखों लीटर पेयजल की बर्बादी प्रतिदिन होती है। जिससे पानी की सप्लाई और आपूर्ति पर असर पड़ रहा है।
महानगर में नई व्यवस्था की जा रही है। नगर निगम के एसटीपी से ट्रीटमेंट के बाद निकलने वाले पानी को दोबारा प्रयोग में लाया जाएगा। बिल्डिंग निर्माण, सर्विस सेंटरों पर गाड़ियां धोने, डिवाइडर पर लगे पौधों की सिंचाई करने व पार्कों की सिंचाई में एसटीपी से निकालने वाले पानी का प्रयोग किया जाएगा। पानी की समस्या को देखते हुए जल शक्ति मिशन के तहत सभी निकायों को पानी बचाने को कदम उठाने पड़ेंगे।