अब उत्तराखण्ड में सरयू नदी के किनारे तैरते मिलै शव

अब उत्तराखण्ड में सरयू नदी के किनारे तैरते मिले शव

Spread the love

उत्तराखण्ड
27 मइ 2021
अब उत्तराखण्ड में सरयू नदी के किनारे तैरते मिले शव
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बुधवार को लोगों में तब भय, गुस्से और अचंभे का माहौल देखा गया, जब सरयू नदी के किनारे दर्जनों शव तैरते हुए पाए गए. माना जा रहा है कि ये शव कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के ही हैं. कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच गंगा और अन्य कुछ नदियों के किनारों पर शवों के मिलने से पिछले दिनों काफी सनसनी फैल चुकी है. इस बारे में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत कुछ अन्‍य राज्यों से लगातार खबरें आई हैं। अब उत्तराखंड में सरयू नदी में लाशें मिलने की बड़ी खबर है. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर जारी करते हुए बताया कि स्थानीय लोग इस घटना से बेहद डरे हुए हैं, क्योंकि जहां लाशें मिली हैं, वहां से सिर्फ 30 किलोमीटर ही दूर जिला मुख्यालय है. पीने के पानी की सप्लाई के लिए नदी से ही पानी लिया जाता है. लोगों को आशंका है कि पानी दूषित होने से संक्रमण और तेजी से फैल सकता है। जिले के लोग इस बात से पहले ही डरे हुए बताए गए हैं कि इस महीने वैसे ही कोरोना संक्रमण के आंकड़े ऑल टाइम सबसे ज्यादा रहे हैं. दूसरे, स्थानीय लोगों ने इस बात पर भी ऐतराज जताया है कि शवों का अंतिम संस्कार ठीक से न किए जाने या खुले में किए जाने से संक्रमण फैलने की रफ्तार और बढ़ सकती है. केंद्र भी नदी में लाशें बहती मिलने की मीडिया रिपोर्ट्स पर चिंता जाहिर करते हुए इन्हें चेतावनी की तरह मान चुका है. लेकिन लाशों के नदी किनारे मिलने पर पिथौरागढ़ प्रशासन का कहना कुछ और ही है! घाट क्षेत्र में कोविड के मरीजों के अंतिम संस्कार के काम को सुपरवाइज करने वाले जिले के तहसीलदार पंकज चंदोला ने साफ तौर पर कहा कि सरयू नदी में जो लाशें मिली हैं, वो पिथौरागढ़ की नहीं हैं. इसके बाद चंदोला ने कहा श्अभी लाशों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और जांच की जा रही है कि ये लाशें कहां से आई हैं. गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी में लाशें तैरती मिल चुकी हैं. केंद्र ने इन दोनों राज्यों को निर्देश ​भी दिए कि नदियों में लाशें बहाए जाने की प्रैक्टिस को रोका जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *