दिल्ली हाईवे पर 16 तक हाई-वे पर भारी वाहनों का संचालन बन्द

अब काशीपुर-रामनगर हाई-वे होगा फोरलेन

Spread the love

उत्तराखण्ड
26 मार्च 2023
अब काशीपुर-रामनगर हाई-वे होगा फोरलेन
काशीपुर। काशीपुर से रामनगर जाने वाले लोगों का सफर सुहाना होने जा रहा है। यहां देश-विदेश के पर्यटक कार्बेट पार्क, गिर्जिया देवी मन्दिर, हनुमान धाम, नैनीताल घूमन के लिए आते हैं। जाम के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंत्रालय से सड़क फोरलेन करने की सहमति दी थी और एनएच से इसकी डीपीआर बनाकर भेजने के आदेश दिए थे। काशीपुर तक सड़क फोरलेन है जबकि काशीपुर से रामनगर तक टू लेन है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या और रामनगर को बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए एनएच ने रामनगर से काशीपुर तक सड़क को फोर लेन करने का प्रस्ताव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था। काशीपुर से रामनगर 24 किलोमीटर सड़क टू लेन से बढ़कर अब फोरलेन होगी। एनएच ने केंद्र को 600 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। एनएच के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार पांडे ने बताया कि केंद्र इसी महीने वित्तीय स्वीकृति जारी कर सकता है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद फोरलेन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसी महीने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस सड़क के लिए वित्तीय स्वीकृति दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *