उत्तर प्रदेश
18 मई 2023
अब क्यू आर कोड से जमा होंगे बिजली बिल
सहारनपुर। बिजली बिल का भुगतान करना अब और भी आसान हो गया है। विद्युत निगम की ओर से बिजली के बिल में क्यू आर कोड दिया है। इससे उपभोक्ता किसी भी एप्लीकेशन से क्यू आर कोड को स्कैन कर बिना कोई विवरण डाले बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। महानगर में डेढ़ लाख से अधिक बिजली के उपभोक्ता हैं। मीटर रीडर और ऑनलाइन निकलने वाले बिल में क्यू आर कोड दिया गया है। क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद कुछ ही पलों में भुगतान की राशि आ जाएगी। इसके बाद भुगतान की सामान्य प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उपभोक्ता का बिल जमा हो जाएगा।
क्यू आर कोड की सुविधा बेहतर बताई जा रही है और यह सफल भी हो रही है। उपभोक्ताओं को बिजलीघर जाने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। उपभोक्ता घर बैठे ही बिल का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा विद्युत निगम की वेबसाइट से भी उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की सुविधा दी गई है।
उधर, अधीक्षण अभियंता (शहरी) संजीव कुमार ने बताया कि शहर में उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर क्यू आर कोड दिया गया है। उपभोक्ता मोबाइल से स्कैन कर बिल का भुगतान कर सकते हैं।
प्रदीप राजपूत – व्यूरो चीफ
राघव मेडिकल