उत्तराखण्ड
12 नवम्बर 2020
अब घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनेगा जनिए कैसे
काशीपुर। अब किसी पेंशनधारकों को अब जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब पोस्टमैन घर आकर पांच मिनट में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाकर देंगे। इसके लिए 70 रुपये की फीस देनी होगी। पेंशनधारकों को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने क्षेत्र के पोस्टमैन से संपर्क कर सकते हैं। पेंशनधारक पोस्ट ऑफिस जाने के साथ ही घर पर भी डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। डाक विभाग के इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के माध्यम से यह सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पोस्ट ऑफिस से यह बन सकता है।
इससे पहले इस प्रमाण पत्र के लिए सर्विस सेंटर या बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे। जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए पेंशनर के पास आधार कार्ड या आधार नंबर होना आवश्यक है। इसके साथ ही पीपीओ नंबर, मोबाइल नंबर भी डाकघर में देना होगा। पोस्टमैन आधार के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करेंगे और यह खुद ही पेंशन जारी करने वाले संबंधित विभाग या बैंक में अपडेट हो जाएगा। मगर इससे पहले डिजिटल सर्टिफिकेट के लिए पेंशनरों को एक खास प्रमाण आईडी भी बनानी होगी। यह विशिष्ट आईडी होती है। डाक विभाग के देहरादून मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि यह योजना शुरू हो गई है। इसका फायदा केंद्र व राज्य सरकार के पेंशनधारक भी उठा सकते हैं। अब घर बैठे जीवन
यह है आवश्यक
-आधार नंबर (ग्राहक के पेंशन भुगतान एजेंसी बैंक या पोस्ट ऑफिस के पास रजिस्टर्ड होना चाहिए)
-मोबाइल नंबर
-पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर
-खाता नंबर (जिसमें पेंशन का भुगतान होता)
यह उठा सकते हैं लाभ
-केंद्र सरकार के पेंशनर्स
-राज्य सरकार के पेंशनर्स
-ईपीएफ सुविधा के साथ प्राइवेट सेक्टर के पेंशनर्स
Suryavansham Times
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।