उत्तराखण्ड
31 जनवरी 2022
अब चुनाव में मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में कुल मिलाकर 70 सीट है। किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए दो-तिहाई सीटों की जरूरत पड़ती है। पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की आवश्यकता होती है। सूबे में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव में बीजेपी जहां पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस हरीश सिंह रावत के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरी है।
आम आदमी पार्टी ने अजय कोठियाल को पार्टी सीएम चेहरा के साथ मैदान उतरी मगर भीड़ तो जुटा पा रही है लेकिन इस भीड़ को वोटो में परिवर्तित नहीं कर पा रही है हर सर्वे में मुकाबला भाजपा बनाम कांग्रेस दिख रहा है आप का खाता भी नहीं खुल रहा है परन्तु बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के मुकाबले 56 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। कांग्रेस को मात्र 11 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था, परन्तु इस बार लडाई बराबरी की है साथ ही बागियों ने भी निर्दलीय चुनाव लडकर मैदान को और भी दिलचस्प बना दिया है। अब देखना है कि आज नाम वापसी के लिए पार्टी किसी किसी को मना लेती है।