अब टनकपुर व हल्द्वानी आने के लिए बरेली होकर आना पड़ेगा

Spread the love

उत्तर प्र्रदेश
21 नवम्बर 2021
अब टनकपुर व हल्द्वानी आने के लिए बरेली होकर आना पड़ेगा

बदायूं। जिले में कई ऐसे रूट हैं जहां सेवाएं संतोषजनक नहीं हैं। बदायूं से उत्तराखंड के टनकपुर तक जाने वाली सीधी बस को अनुबंध खत्म होने के कारण अब बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को दिक्कत हो रही है। हालांकि, डिपो प्रशासन अनुबंध फिर से कराने के लिए कार्रवाई में लगा हुआ है। बदायूं डिपो की उत्तराखंड के टनकपुर, रुद्रपुर, हरिद्वार और देहरादून के लिए बसों का संचालन होता था। इनमें टनकपुर के लिए सीधी बस सेवा को बंद कर दिया गया है। अब बदायूं से रुद्रपुर, बदायूं से हरिद्वार और बदायूं से देहरादून के लिए ही बसें चल रही हैं। अगर किसी को बदायूं से टनकपुर या फिर हल्द्वानी जाना है तो पहले बरेली जाना होगा। बरेली से टनकपुर या हल्द्वानी के लिए सीधी कोई बस नहीं है। इसके अलावा बदायूं से लखनऊ, बदायूं से बिजनौर के लिए भी सीधी बसों को लेकर यात्री परेशान रहते हैं। हालांकि, पड़ोसी जिलों के डिपो की रोज बदायूं होकर 180 से ज्यादा बसें गुजरती हैं। इनमें लंबी दूसरी की डीलक्स एसी बसें भी शामिल हैं। लक्ष्मण सिंह, एआरएम बदायूं डिपो ने बताया कि अनुबंध के अनुसार रुद्रपुर, हरिद्वार और देहरादून के लिए बसों का संचालन हो रहा है। टनकपुर का अनुबंध खत्म हो गया है। इसे फिर से करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। वैसे पर्याप्त बसें हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम की भी काफी बसें बदायूं आती हैं। यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *