उत्तराखण्ड
1 अगस्त 2021
अब बिना जाति प्रमाण पत्र के सरकारी राशन नहीं मिलेगा
हल्द्वानी। सरकारी राशन लेने के लिए अब राशन कार्ड धारकों को अपनी जाति की जानकारी देनी होगी। राशन कार्ड में इस जानकारी को अपडेट किया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर राशन कार्ड में कोई भी नया काम नहीं होगा और न ही राशन मिलेगा। राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए नया आदेश जारी किया है। जिस तरह से राशन कार्ड के लिए अन्य जानकारियां देनी होतीं हैं वैसे ही अब जाति की भी जानकारी देनी होगी। इसके लिए संबधित कार्यालय से बना हुआ जाति प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा और जानकारी अपडेट करानी होगी। नए राशन कार्ड या राशन कार्ड में किसी भी नई तब्दीली को लेकर जाति का जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद ही आगे की कोई कार्यवाही होगी। हालांकि अभी पुराने राशन कार्डों पर राशन मिलता रहेगा लेकिन जल्द ही उन्हें भी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसा केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए ही नहीं बल्कि सामान्य जाति के लोगों को भी अपना जाति प्रमाण पत्र दिखाना होगा। सरकार के इस नए फैसले से राशन कार्ड धारकों के लिए एक और बोझ बढ़ गया है।