नई दिल्ली
20 दिसम्बर 2020
अब मिलेंगे स्मार्ट एटीएम वाले राशन कार्ड
नई दिल्ली। नए साल से अलग अंदाज में नजर आएगा. मोदी सरकार ने अब राशन कार्ड में बदलाव करने की शुरुआत कर दी है. देश की तकरीबन 81 करोड़ लोगों को अब एटीएम की तरह स्मार्ट राशन कार्ड बांटे जाएंगे. इसकी शुरुआत बिहार जैसे राज्यों से हो भी चुकी है. राज्य में स्मार्ट राशन कार्ड बांटे जा रहे हैं. बता दें कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत पूरे देश के कार्डधारकों को इसका फायदा मलेगा. इस योजना के तहत राशन कार्डधारक देश के किसी भी रहें उनको उनके हिस्से का अनाज उसी राज्य में मिलेगा। देश के अब तक 28 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में यह सुविधा शुरू हो गई है. इस कार्ड का सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी मजदूरों को होगा.
वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में अभी भी पुराने कार्ड से ही राशन मिल रहा है. केंद्र सरकार पहले भी साफ कर चुकी है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद भी पुराना राशन कार्ड चलता रहेगा. आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य के नजदीकी जन सुविधा केन्द्र पर जा कर आप राशन कार्ड बनवा सकते हैं. यहां पर ऑनलाइन राशनकार्ड अप्लाई होता है. आप चाहें तो खुद भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
जानें कैसे लाभ उठाएं?
अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड से लिंक कर भी इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है. साथ ही कुछ जरूरी कागजी कार्रवाई भी आपको पूरी करनी होगी. वैसे तो राशन कार्ड बनवाने के लिए हर राज्य के लिए अलग-अलग पोर्टल है, जिस पर बीपीएल कार्डघारक राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सारी डिटेल्स ऑनलाइन भरने के बाद आवेदनकर्ता को एक स्लिप मिलता है. वह स्लिप आवेदनकर्ता को तहसील में मौजूद फूड सप्लाई ऑफिसर को देनी होती है।