अब यह 19 गांव काशीपुर तहसील मेें शामिल

अब यह 19 गांव काशीपुर तहसील मेें शामिल

Spread the love

उत्तराखण्ड
25 अगस्त 2022
अब यह 19 गांव काशीपुर तहसील मेें शामिल
काशीपुर । देहरादून स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श के बाद 15 महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लगाई गई। अन्य निर्णय के अलावा जसपुर तहसील के 19 गांव को जसपुर तहसील से पृथक कर काशीपुर तहसील में मिलाने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद जसपुर तहसील का आकार छोटा और काशीपुर तहसील का आकार क्षेत्रफल के हिसाब से बड़ा हो गया है। जसपुर से पृथक होकर काशीपुर तहसील में शामिल होने वाले गांव करनपुर, केसरीपुर, गणेशपुर, गिरधारी मुंशी , भरतपुर ,बक्सोरा ,लालपुर, बाबरखेड़ा ,हरियावाला, शाहगंज , कुंडा ,बेंटवाला ,बगवाड़ा, और पिस्तूर गांव हैं । इन 19 गांव के काशीपुर तहसील में मिलाए जाने पर क्षेत्र के ग्रामीणों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है ,कुंडा और उसके आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि काशीपुर तहसील में शामिल होने का निर्णय उनके हिसाब से सही नहीं है क्योंकि जसपुर तहसील उनसे नजदीक पड़ती है। यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि कुछ लोग लंबे समय से इन गांवों को काशीपुर तहसील में मिलाए जाने की मांग कर रहे थे , क्योंकि जसपुर तहसील बनने से पूर्व यह सभी गांव काशीपुर तहसील का हिस्सा थे।

सूर्यवंशम टाइम्स
बेव न्यूज पोर्टल व समाचार पत्र
काशीपुर एवं हरिद्वार से प्रकाशित
दूरभाष – 7037821378
email – suryavanshamtimes@gmail.com
facebook – suryavanshamtimes
whatsup – 7037821378

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *