गुजरात
12 दिसम्बर 2020
अब शादी करने से पहले आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
अहमदाबाद। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू नियमों के उल्लंघन पर राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए विवाह समारोह के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. बिना पंजीकरण होने वाली शादियों के लिए संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी. सरकार को नियमों और दिशानिर्देशों के उल्लंघन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. समझाइश के बावजूद भी जब स्थिति नहीं सुधरी तो शादियों के लिए ऑनलाइन अनुमति अनिवार्य की गई है। गुजरात के गृह विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि विवाह-समारोह के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है. 100 से अधिक लोगों को शादी में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया सॉफ्टवेयर भी बनाया जा रहा है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू नियमों के उल्लंघन की लगातार मिल रहीं शिकायतों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया हैनए नियम के मुताबिक, आवेदक को विवाह समारोह की अनुमति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद उसे रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंट निकालकर अपने पास रखना होगा और पुलिस या स्थानीय अधिकारियों के मांगने पर उसे दिखाना होगा. आवेदक स्लिप की सॉफ्ट कॉपी भी सेव करके रख सकता है. सरकार नया सॉफ्टवेयर भी बना रही है, जिसके बाद ये प्रक्रिया ज्यादा आसान हो जाएगी।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।