अलर्ट - मौसम विभाग की भविष्यवाणी राज्य में तीन दिनों फिर भारी बारिश

अलर्ट – मौसम विभाग की भविष्यवाणी राज्य में तीन दिनों फिर भारी बारिश

Spread the love

उत्तराखण्ड
21 अक्टूबर 2021
अलर्ट – मौसम विभाग की भविष्यवाणी राज्य में तीन दिनों फिर भारी बारिश
देहरादून। मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। अभी भी दिल्ली, उत्तराखंड और केरल जैसे राज्यों में बारिश की पूरी संभावना है। उत्तराखंड में अगले तीन दिनों यानी 22,23,24 अक्टूबर तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश के प्रभाव में कमी देखने को मिलेगी। अगर केरल राज्य की बात करें तो केरल में अगले तीन से चार दिनों यानी 22 से लेकर 25 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है।

अभी भी उत्तराखंड और केरल में भारी बारिश के बाद जन जीवन अस्त-व्यस्त है। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश से हालात और खराब हो गए हैं। अब तक हुई बारिश की वजह से बाढ़ और भुस्खलन की चपेट में 52 लोग आ चुके हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हवाई दौरा करेंगे।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि उत्तर पश्चिमी भारत में 23 और 24 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब, यूपी, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। पूरे उत्तर प्रदेश में ज्यादा प्रभाव नहीं दिखेगा। मानसून के लगभग पूरी तरह विदा होने के बावजूद दिल्ली, त्तराखंड और केरल अचानक भारी बारिश हुई, जिसके बाद हालात खराब हो चले हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में भारी बारिश की वजह से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं उत्तराखंड में 52 लोगों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर लोगों की मौत मकान ढहने से हुई है। नैनीताल जिले में ही 28 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी दोनों राज्यों में कई लोग लापता हैं। जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए केरल के 10 बांधों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। एक रिकोर्ड के मुताबिक, अक्टूबर महीने में दिल्ली में 94.6 मिलीमीटर बारिश यानी कि 1960 के बाद ऐसी बारिश देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *