2 नवंबर 2022
अवैध मांस विक्रय करते तीन पकड़े
काशीपुर। नगर निगम कि टीम ने मोहल्ला अल्लीखां चौक में तीन बिना लाइसेंस के भैसा मांस विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की है। मौके पर अवैध मांस बिक्री में लगभग 30 किलोग्राम मांस जब्त कर निष्प्रोज्य किया गया।मंगलवार को एमएनए विवेक राय के आदेश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने आरोपी खलील पुत्र रहीम निवासी वार्ड 25, मोहल्ला अल्लीखां, सागीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मो. कुरेशियान, ठाकुरद्वारा व हाजी हारून पुत्र मो. हनीफ निवासी वार्ड 17, ठाकुरद्वारा को अहाते के बाहर भैसा मांस बिक्री करते हुए पकड़ा गया। चालानी कार्रवाई करते हुए सागीर अहमद और हाजी हारून पर 20-20 हजार रुपए जुर्माना कर कुल 40 हजार की धनराशि प्राप्त की गई। वहीं खलील ने धनराशि जमा नहीं की थी। इसके संबंध में धनराशि वसूली के लिए आरसी जारी की जा रही है। एमएनए विवेक राय ने बताया कि लाइसेंस धारी विक्रेताओं का निर्धारित स्थल से अतिरिक्त स्थल पर मास बिक्री किया जाना अवैध गतिविधि है। इस तरह कि अवैध गतिविधि में शामिल पाये जाने वाले लोगो का मूल लाईसेन्स निरस्त भी किया जाएगा