उत्तराखण्ड
24 नवम्बर 2024
अवैध रूप से चल रहा बार और डांस क्लब कार्यवाही में 40 युवकों और 17 युवतियों को पकड़ा
देहरादून। प्रदेश की राजधानी के गाजियावाला में देर रात पुलिस और आबकारी विभाग ने छापा मारा। जहां गजियावाला डांडा गांव स्थित एक पार्टी हॉल इस दौरान टीम ने अवैध रूप से चल रहा बार और डांस क्लब पकड़ा। जानकारी के अनुसार, एसएसपी को अवैध रूप से संचालित पार्टी की गोपनीय सूचना मिली थी। बताया गया था कि इसमें शराब भी परोसी जाएगी। जिसके बाद देर रात एसएसी और टीम के साथ एक निजी आवास पर छापा मार दिया। इस दौरान युवक और युवितयां अवैध रूप से पार्टी करते पाए गए। वहां 40 युवकों और 17 युवतियों को भी पकड़ा। साथ ही इनका चालान भी किया गया। वहीं भारी मात्रा में विदेशी शराब की खाली बोतलें व शराब बरामद हुई। मौके पर रेड टीम द्वारा पूछताछ कर भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई।
