उत्तराखण्ड
16 अक्टूबर 2022
अस्पताल खोलने के नाम पर 70 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
काशीपुर। अस्पताल खोलने के नाम पर पिता-पुत्र नेे एक व्यक्ति से 70 लाख की धोखाधडी करने का मामला सामने आया। पीडित की पत्नी ने तहरीर सौंप कर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बूरा बताश गली निवासी शिवानी बिन्दल पत्नी सिद्धार्थ बिन्दल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति सिद्धार्थ बिन्दल एक व्यवसाई है। वर्ष 2020 में उनका परिचय लखनऊ के गोमतीनगर निवासी मृत्युन्जय तिवारी व उनके पुत्र अभिषेक कुमार तिवारी से हुआ था ।
इस दौरान दोनो ने उसके पति से कहा कि उनकी देश के पीएम व उत्तर प्रदेश सरकार उपमुख्यमंत्री से जान पहचान है। यदि तुम एक निजी अस्पताल खोलते हो तो हम तुम्हे देश व विदेश के लोगों से 53 करोड की फंडिंग करा देंगे इस दौरान पिता पुत्र ने उनके पति को पीएम मोदी व भारतीय रिजर्व बैंक के हस्ताक्षरित पत्र दिखाकर जिन पर भरोसा करके उनके पति ने उन्हे 70 लाख रूपये विभिन्न माध्यमो से दे दिये। कहा कि 70 लाख रूपये देने के बाद भी उक्त लोगों ने कोई भी पंूजी उनके पति को नहीं दिलाई। तकादा करने पर दोनो कहने लगे कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को कोई कार गिफ्ट करनी है तथा उनके पति की कार व सादे कागजों व ब्लैंक चैक पर हस्ताक्षर करा कर ले गये। इसके बाद दनों ने देश के पीएम का हस्ताक्षित पत्र भारतीय रिजर्व बैंक, उत्तराखण्ड सरकार के सचिवों के हस्ताक्षरित फर्जी पत्र तैयार कर उसके पति को दिखाये गये तथा कहा कि तीस करोड पैतालीस लाख कर पूंजी निवेश की संस्तुति उनके नाम हो गयी है। उन्होने कहा कि 53 करोड रूपये की फन्डिंग करा दी जायेगी। कहा कि उसके पति द्वारा 70 लाख रूपये देने के बाद जब उन्होंने अभिषेक तिवारी को फोन किया तो वह उनके पति व बच्चो को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।