आईएमटी में दिवाली फेस्ट 2023 का भव्य आयोजन

आईएमटी में दिवाली फेस्ट 2023 का भव्य आयोजन

Spread the love

उत्तराखण्ड
10 नवम्बर 2023
आईएमटी में दिवाली फेस्ट 2023 का भव्य आयोजन
काशीपुर। सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिवाली फेस्ट 2023 का भव्य आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी एवं प्राचार्या यूजी डॉ. निमिशा अग्रवाल ने संयुक्त्त रूप से बताया कि फेस्ट का शुभारंभ क्षेत्राीय विधयक त्रिलोक सिंह चीमा ने रिबन काटकर, आकाश में श्वेत कबूतर और आकाशीय गुब्बारे उड़ाकर किया। तत्पश्चात विधायक चीमा ने सपत्नीक मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया औरकई गेम्स खेले और उनका आनंद लिया। इसके बाद मेले के मुख्य आकर्षणों में से एक रंगोली प्रतियोगिता जिसमें क्षेत्रा के विभिन्न विद्यालयों जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल, श्री गुरुनानक स्कूल, द संस्कार स्कूल, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय एवं एससी गुड़िया इन्स्टीटयूट ऑफ, मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज काशीपुर की, कुल 19 टीमों ने प्रतिभाग किया उनका, अवलोकन किया। यहां बताते चलें कि संस्थान के विद्यार्थियों ने उक्त मेले में दिवाली से संबंधित कई स्टॉल जैसे दीप, रंगोली, सहित, गेम्स और आकर्षक फास्ट फूड आदि के स्टॉल स्थापित कर रखे थे जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों के अतिरित्तफ क्षेत्र के तमाम विद्यार्थियों और सम्मानित नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विधायक चीमा की धर्मपत्नी श्रीमती चीमा, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेेय, विमल गुड़िया, जिला अपर शासकीय अधिवत्ता अमरीश अग्रवाल, जिला विधिक सेवा के सदस्य उमेश जोशी एडवोकेट, कश्मीर सिंह एडवोकेट, लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सरित चतुर्वेदी, गुरुकुल फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक नीरज कपूर, श्रीराम इंस्टिटयूट के निदेशक डॉ. योगराज सिंह, संस्कार स्कूल की प्रधनाचार्य श्रीमती दीपिका अग्रवाल, मेजर मुनीशकांत शर्मा, पंकज टंडन, सुषमा गुप्ता, रीता कचौड़ियां सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक गण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *