उत्तराखण्ड
1 दिसम्बर 2024
आईजीएल गेट के पास खड़े एक ट्रक में अचानक लगी आग
काशीपुर। आईजीएल फैक्ट्री के गेट के पास खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गयी । आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंगी फायर बिग्रेड की टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पाया। आज तड़के फायर स्टेशन
को सूचना प्राप्त हुई कि बाजपुर रोड आईजीएल फैक्ट्री के गेट के पास खड़े एक ट्रक में आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही लीडिंग फायरमैन खीमानंद के नेतृत्व में एक फायर यूनिट की घटना स्थल के रवाना हुई पहुंच कर देखा कि एक ट्रक जिसमें आईजीएल फैक्ट्री प्राप्त एमएजी नामक केमिकल के 23 ड्रम भरे थे, तथा ट्रक जहां खड़ा था उसके पास एचपी का पेट्रोल पंप भी था जिसमें आग लगने की संभावना बनी हुई थी। मौके पर जनसमूह मैं भय का माहौल बना हुआ था। तत्काल फायर यूनिट द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए मोटर पफायर इंजन से एक होज लगाकर पंपिंग कर आग पानी डालना आरंभ किया गया तथा ट्रक में लगी आग की तीव्रता को कम किया गया एवं लगातार पंपिंग कर आग पूर्ण रूप से बुझाया गया। फायर यूनिट की तत्पर कार्रवाई से एक बड़ी घटना होने से बचाया गया। मौके पर उपस्थित जनसमूह द्वारा फायर सर्विस की तुरंत कार्यवाही फायर यूनिट टीम में चालक संदीप शर्मा, फायरमैन अर्जुन सिंह, फायरमैन आकाश गैरोला, फायरमैन सनी कुमार शामिल रहे।