आईपीएल पर सट्टा लगाते एक युवक गिरफ्तार

आईपीएल पर सट्टा लगाते एक युवक गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
26 अप्रैल 2024
आईपीएल पर सट्टा लगाते एक युवक गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने मेन बाजार दुकान पर आईपीएल में सट्टा लगाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 2 मोबाइल फोन तथा 2200 रुपये भी बरामद किये हैं।
आपको बता दें कि एसआई प्रकाश चंद्र, हे.कां. विनय कुमार, कां. दीपक कठायत, कैलाश तोमक्याल, प्रवीण कुमार व प्रदीप कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जैसे ही वे लोग काशीपुर बाजार में घूमते हुए नगर निगम गेट के पास पहुचे तो एक मुखबिर ने आकर बताया कि एक व्यक्ति अरोड़ा फुटवियर दुकान के बाहर मोबाइल से आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम मेन बाजार एक दुकान के पास पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग एक आदमी से कह रहे हैं कि बैटिंग वाली टीम में हमारा नम्बर लगा दो और कुछ लोग बॉलिंग वाली टीम में हमारा नम्बर लगा दो। वहीं, सट्टा लगा रहे व्यक्ति के फोन पर फोन भी आ रहे है और वह व्यक्ति फोन में भी कह रहा है कि जिस टीम पर भी पैसे लगाने है व्हटसएप पर मैसेज कर दो। जिस पर पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि बाकी लोग मौके से भाग गये।
पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम हर्ष अरोड़ा (30 वर्ष) पुत्र धरमवीर अरोड़ा निवासी पुराना आवास विकास, काशीपुर बताया। उसके फोन को चैक किया तो उसमें सट्टा खिलाने की पुष्टि हुई। जिस पर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि में आईपीएल का सट्टा लगाता हूं और मेरे फोन व्हट्सएप में जो चौटिंग है वह सट्टे के पैसो के लेन देन की है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कंचन कुमार के हवाले की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *