उत्तराखण्ड
27 मई 2021
आईबी में जोसीओ बताकर नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
रामनगर। रामनगर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जानकारी के अनुसार उज्जवल गोश्वामी पुत्र मदन गोश्वामी नि0 कैलाश गली खड़खड़ी हरिद्वार ने स्वयं को आई.बी. में जे0सी0ओ0 बताकर वादी को आई0बी0 में जे0आई0ओ0-2 के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुल 6 लाख 35 हजार 9 सौ रूपये ठग लिये थे जिसकी थाना हाजा पर दिनांक 28/01/2021 को वादी केशव विश्वकर्मा पुत्र राम स्वरूप विश्वकर्मा नि0 ग्राम गांधीनगर मालधनचैड़ कोतवाली रामनगर, नैनीताल ने तहरीर दी थी। उक्त तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0एफ.आई.आर.न. 71/21 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग की विवेचना उ0नि0 जगवीर सिंह द्वारा की गयी तो प्रकाश में आया कि उज्जवल गोश्वामी उपरोक्त द्वारा स्वयं को आई.बी.में जे0सी0ओ बताया जाता है तथा बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता है इसके लिये वह फर्जी सलेक्शन लिस्ट, फर्जी नियुक्ति प्रमाण-पत्र आदि देकर बेरोजगार युवकों का विश्वास जीतकर उनसे ठगी करता है । जिसके आधार पर अभियोग में धारा 468/471 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । इसने देहरादून, हरिद्वार आदि जिलों में भी बेरोजगार युवकों से इस प्रकार की ठगी की है । जिसके विरूद्ध देहरादून के थाना पटेलनगर में एफआईआर सं0 393/20 धारा 420/406/506 आईपीसी् तथा जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में एफआईआर सं0 12/20 धारा 419/42/506 आईपीसी पंजीकृत है । आज दिनांक 27/5/21 को धारा 420/468/471 भादवि में अभियुक्त उज्जवल गोश्वामी उपरोक्त को ऋषिकुल मैदान के पास हरिद्वार से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।