अब काशीपुर से चलेगी चण्डीगढ़ व बांद्रा एक्सप्रेस

आखिर अब चलेंगी काशीपुर जंक्शन से यह ट्रेने

Spread the love
Mr. Gopal Singh

उत्तराखण्ड
21 मई 2023
आखिर अब चलेंगी काशीपुर जंक्शन से यह ट्रेने
काशीपुर। काशीपुर जंक्शन से कोरोनाकाल में बंद हुईं कई ट्रेनें अभी तक पटरी पर नहीं लौटी। जिसमें लखनऊ-बनारस, रामनगर-हरिद्वार, रामनगर-मुरादाबाद जैसी कई टेªन न चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी लखनऊ, मुरादाबाद और हरिद्वार रूट के यात्रियों को हो रही है। क्योंकि मुरादाबाद जाने वाले तीन और हरिद्वार व लखनऊ बनारस जाने वाली एक ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा है। दूसरी ओर दो जोड़ी नई ट्रेनें चलाने की मांग पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। काशीपुर उद्योग के साथ ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से भी काफी समृद्ध है। यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां की यातायात सुगमता के लिए कोरोनाकाल से पहले कई ऐसी ट्रेन चलाई जा रहीं थीं जो अब बंद हो चुकी हैं। सुबह चार बजे रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन अब नहीं जाती जबकि आज भी कई बार यात्री रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के विषय में पता करते नजर आते हैं।
इसी तरह हरिद्वार जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन, लखनऊ-बनारस चलने वाली रोजाना ट्रेन भी बंद है। रेल अधिकारियों के अनुसार दो अन्य रामनगर से यूपी जाने वाले ट्रेनें कोरोनाकाल में बंद हो गईं थीं जबकि यात्रियों की मांग इन्हें चलाने की है। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि औसत यात्री नहीं मिलने पर यह ट्रेने बन्द है जबकि व्यापारियों द्वारा कई बार रामनगर – हरिद्वार टेªन को देहरादून तक चलाने की बात व ज्ञापन दिया जा चुका है ।
बुद्धिजीवियों को कहना है कि अगर इसी तरह रहा तो रामनगर व काशीपुर जंक्शन को मुरादाबाद मण्डल में शामिल करने की मांग फिर उठायी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *