आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

उत्तराखण्ड
25 जनवरी 2023
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
काशीपुर (सूर्यवंशम टाइम्स)। श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नोलॉजी में बी0एड0 के नए सत्र का ओरिएंटेषन प्रोगाम 20 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 क्रम में छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं द्वारा 23 जनवरी, 2023 नेताजी सुभाश चन्द्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने नेताजी के कुछ प्रसिद्ध विचार एवं नारों के बारे में बताया और 24 जनवरी को छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने राजकीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और लड़कियों के प्रति समाज में समानता लाने से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए तथा बालिका के सम्मान और सुरक्षा से संबंधित कविताएं सुनाई।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 25 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय अध्यापक षिक्षा परिशद द्वारा निर्देषित आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जिसका षीर्शक एक भारत श्रेश्ठ भारत का आयोजन किया गया। छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं ने इस थीम के अंतर्गत सुंदर कलात्मक चित्रांकन किया। समूह वर्ग में प्रथम स्थान पर वर्शा एवं गायत्री द्वितीय स्थान पर ऋशिका पाल एवं षीतल जोषी, तृतीय स्थान पर रविशंकर, निखिल कुमार एवं शाजिद सैफी तथा मनीशा रावत, अर्चना रावत एवं रविना और वैयक्तिक वर्ग में प्रथम तुलसी खाती द्वितीय प्रभा रावत तृतीय मीनाक्षी ने स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं के कलात्मक कौषल की प्रसंषा करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत का महत्व बताया और कहा कि भारतीय समाज विबिधता से भरा है जिससे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा भारत की एकता अखण्डता को आगे बढ़ाना चाहिए।


संस्थान के निदेषक प्रो0 (डा0) योगराज सिंह ने राश्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं के सम्मुख बालिका के मान सम्मान और रक्षा करने के लिए छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं को प्रेरित किया और समाज में महिलाओं की महत्तवपूर्ण भूमिका के विशय में बताया। संस्थान के प्राचार्य (डा0) एस0एस0 कुषवाहा ने नेताजी सुभाशचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर नेता जी का भारत की आजादी में महत्तवपूर्ण योगदान के बारे में बताया तथा छात्रों को पराक्रम दिवस के अवसर पर मान सम्मान के साथ जीना और राश्ट्र निर्माण में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *