उत्तर प्रदेश
25 अप्रैल 2025
आज जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 डेट टाइम की घोषणा हो गई है। यूपी बोर्ड एक्स हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि यूपी हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक से लेकर यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट रोल नंबर निकालने, 10जी, 12जी क्लास की मार्कशीट डाउनलोड और यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी, रीचेकिंग, कंपार्टमेंट तक।
यूपी बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर से डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
डिजिलॉकर वेबसाइट तमेनसजे.कपहपसवबामत.हवअ.पद पर जाएं।
बोर्ड रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
यूपी बोर्ड सेलेक्ट करें।
परीक्षा का साल- 2025, क्लास- 10जी या 12जी के सेक्शन में जाएं।
यूपी बोर्ड रोल नंबर (क्लास 10 या 12), जन्म तिथि समेत मांगी गई जानकारी भरें।
नियम और शर्तें वाला बॉक्स टिक करें।
आपका परिणाम सामने दिखेगा, उसे डाउनलोड कर लें।