उत्तर प्रदेश
20 अप्रैल 2024
आज दोपहर 2 बजे बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
लखनऊ। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी करने वाला है। 55 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार, जोकि आज समाप्त हो जाएगा। यूपी बोर्ड के अध्यक्ष आज दोपहर 2 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे। रिजल्ट जारी होने पर छात्र upresults.nic.in वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस वर्ष यूपी में बोर्ड परीक्षा में 55 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए। छात्र आज से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
नीरज ठाकुर – सम्पादक
कार्यालय – लाहोरियान स्ट्रीट, काशीपुर
मो0- 9837821378
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठानए दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. https://chat.whatsapp.com/F4HlKSW2kK614urW2MqzsE