उत्तराखण्ड
4 अप्रैल 2025
आज रात चैती मेला पहुंचेगा मां भगवती का डोला
काशीपुर। मां भगवती बाल सुंदरी 4 अप्रैल मध्यरात्रि के पश्चात चैती मेला स्थित मंदिर प्रागण के लिए प्रस्थान करेंगी। सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि आज शुक्रवार की सायं भगवती बाल सुंदरी को पंडा मनोज अग्निहोत्री के आवास पर सार्वजानिक दर्शनों को रखा जायेगा। रात 12 बजे प्रधन वंश गोपाल प्रमुख पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्राी की देख रेख में विधि विधन के साथ हवन पूजन होगा। इसके बाद मध्य रात्रि तीन बजे सहायक पंडा मनोज अग्निहोत्री देवी प्रतिमा को गोद में बैठाकर डोले में बैठकर जुलूस के साथ चैती मंदिर के लिए रवाना होगे। देवी सुबह चार बजे आरती स्वीकार करेंगी। भगवती जुलूस की पूजा ओर जुलूस की व्यवस्था प्रमुख पंडा विकास अग्निहोत्री, विवेक अग्निहोत्री आदि देखेंगे।
