प्रदेश में जहां बसेगी पहली टाउनशिप प्रस्ताव पारित

आज होगा मुख्यमंत्री धामी का राजतिलक यह बनेंगे मंत्री

Spread the love

उत्तराखण्ड
23 मार्च 2022
आज होगा मुख्यमंत्री धामी का राजतिलक यह बनेंगे मंत्री
देहरादून। उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर धामी अपने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ शपथ 2.30 बजे शपथ लेंगे। राज्यपाल गुरमीत सिंह सीएम और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में मौजूद रहेंगे। भाजपा परेड मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल पर दोपहर 1 बजे पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के कई मंत्री भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। प्रधानमंत्री के समारोह में शामिल होने से जिला प्रशासन ने सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए हैं।

धामी की नई कैबिनेट में तीन नए चेहरों के शामिल होना लगभग तय है, सूत्रों के अनुसार आज केवल 10 मत्री ही आज शपथ लेंगे । इन मंत्री पद के दावेदारों में हरिद्वार विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, बागेश्वर विधायक चंदन राम दास, ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी के नाम शामिल हैं।

बंशीधर ही बने रह सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष
माना जा रहा है कि प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ही नए विधानसभा अध्यक्ष बन सकते हैं। बंशीधर काफी वरिष्ठ हैं, ऐसे में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया जा सकता है।

इसके अलावा पिछली बार धामी सरकार में मंत्री रहे धन सिंह रावत, रेखा आर्य, गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडेय, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल को फिर से मंत्री पद मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *