उत्तराखण्ड
10 अक्टूबर 2024
आज 2 बजे से निकलेगी मां मंसा देवी की शोभायात्रा
काशीपुर। नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित इस मंदिर में वैसे तो भक्तों का आना-जाना वर्षभर लगा रहता हैं, लेकिन चैत्र एवं शारदीय नवरात्र के मौके पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाने आते हैं। पूर्व में निकली शोभायात्रा की झलकियां मान्यता है कि मां मनसा हर भक्त की मनसा पूर्ण करती हैं। करीब पांच दशक से अधिक समय से शारदीय नवरात्रों की अष्टमी पर मां मनसा देवी की भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों की भागीदारी रहती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक शोभायात्रा में सहभागिता निभा चुके हैं। शोभायात्रा आज वृहस्पतिवार, 10 अक्टूबर को दोपहर दो बजे निकाली जाएगी जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है
विकास शर्मा खुट्टू ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा में हरियाणा, दिल्ली, बरेली, बहजोई, चंदौसी, मुरादाबाद, एटा, इटावा, हरिद्वार आदि विभिन्न प्रमुख शहरों से आई झांकियों के साथ ही काशीपुर के कलाकारों द्वारा बनाई गई स्वचलित/हस्त निर्मित झांकियां श्रृद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केन्द्र होंगी। साथ ही रास्ते भर शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह भक्तों व विभिन्न समिति द्वारा जलपान, जल, प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया है।