उत्तराखण्ड
28 अगस्त 2025
आज 9 बजे से कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल
काशीपुर। काशीपुर नगर में आज प्रातः 9 बजे से कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी, इसलिए समय रहते अपने बिजली से संबंधित कार्य निबटा लें।
मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 28.8.2025 को 33/11 केवी उप संस्थान पक्काकोट, काशीपुर की 33केवी विद्युत लाइन का अनुरक्षण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्य हेतु शहर के पकका कोट, अल्ली खां, काजीबाग, खालसा, गौतम नगर, मुरादाबाद रोड, थाना साबिक, किला एवं पक्काकोट में बिजली प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक पूर्ण अथवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी।