आधार व पैन कार्ड पर सस्ता ऋण के पंफलेट छपवाकर करते थे ठगी

आधार व पैन कार्ड पर सस्ता ऋण के पंफलेट छपवाकर करते थे ठगी

Spread the love

उत्तर प्रदेश
31 दिसम्बर 2022
आधार व पैन कार्ड पर सस्ता ऋण के पंफलेट छपवाकर करते थे ठगी
गाजियाबाद। आधार और पैन कार्ड देकर पाएं सस्ता ऋण के पंफलेट छपवाकर अलग-अलग इलाकों में बांटकर लोगों को फंसाने वाले गिरोह का साइबर सेल और नगर कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। ये पंफलेट में फर्जी आईडी पर लिए गए मोबाइल नंबर लिखकर बांटते हैं। इन नंबरों पर ऋण के लिए संपर्क करने वालों के दस्तावेज लेकर अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाते हैं। इसके बाद उनका दुरुपयोग कर उनमें ठगी की रकम मंगवाते हैं। इसके बदले में वे दस्तावेज देने वाले लोगों 10 से 15 हजार रुपये देते हैं।
एसीपी क्राइम भास्कर वर्मा ने बताया कि दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक एलएलबी का छात्र है। इनके पास से 10 मोबाइल फोन, 11 डेबिड व क्रेडिट कार्ड समेत दस्तावेज और कार बरामद की है। एसीपी क्राइम ने बताया कि गिरोह के अन्य शातिरों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *