आप सीएम उम्मीदवार को मिली चौकीदार की नौकरी

आप सीएम उम्मीदवार को मिली चौकीदार की नौकरी

Spread the love

उत्तराखण्ड
8 सितम्बर 2021
आप सीएम उम्मीदवार को मिली चौकीदार की नौकरी
देहरादून। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल 7 सितंबर को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ज्वाइन करने सचिवालय पहुंचे और लोगों को मिठाई भी खिलाई। लेकिन ये मामला ऐसा नहीं है, जैसा दिख रहा है। कर्नल अजय कोठियाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर नौकरी के नाम पर डोनेशन का धंधा खोलने और युवाओं से ठगी करने का आरोप लगाया है। कोठियाल ने बताया कि उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है कर्नल कोठियाल ने दस्तावेज भी पेश किए जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी ने उनको भी चंपावत में गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया, जिसके लिए उनसे 25 हजार रुपये की डोनेशन ली गई है। एजेंसी से उन्हें 8500 मासिक वेतन पर अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया है। उन्होंने कहा कि अब जब चौकीदार की नौकरी मिल गई है तो वो युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनेंगे। कर्नल कोठियाल ने कहा है कि बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर कमीशनखोरी का अवैध पैसा वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को न्याय मिलने तक उनकी यह लड़ाई प्रदेश में जारी रहेगी सरकार की नाक के नीचे इस तरह के कृत्य हो रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव वीके मिश्रा से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। अपर सचिव ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।

akshat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *